सेविकाओं को मिलेगा पीएम जीवन ज्योति बीमा का लाभ
मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलेगा. आइसीडीएस विभाग के निदेशक ने इसका निर्देश मुजफ्फरपुर समेत सूबे के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को दिया है. साथ ही पहले से बीमा से जुड़ीं सेविकाओं और सहायिकाओं की सूची भी मांगी है. आइसीडएस के निदेशक ने कहा है […]
मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलेगा. आइसीडीएस विभाग के निदेशक ने इसका निर्देश मुजफ्फरपुर समेत सूबे के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को दिया है. साथ ही पहले से बीमा से जुड़ीं सेविकाओं और सहायिकाओं की सूची भी मांगी है. आइसीडएस के निदेशक ने कहा है कि 18 से 59 वर्ष तक की सेविका और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जायेगा.
निदेशक ने सभी डीपीओ को फटकार लगाते हुए जल्द सूची वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि बार-बार पत्र लिखने के बाद भी जिलों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सूची अपलोड नहीं की जा रही है. केंद्र सरकार से कई बार इसके लिए रिमाइंडर आ चुका है. इसके बाद भी जिले के अधिकारियों पर कोई असर नहीं है. अगर 15 जून तक सूची नहीं भेजी गयी, तो डीपीओ पर कार्रवाई की जायेगी.