अब 26 को होगी निगम क्षेत्र के विज्ञापन की बंदोबस्ती
मुजफ्फरपुर : नगर निगम प्रशासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में विज्ञापन बंदोबस्ती की अगली तिथि 26 जून निर्धारित की गयी. बंदोबस्ती के लिए 1.5 करोड़ रुपये सुरक्षित जमा राशि तय की गयी. निविदादाता को डेढ़ करोड़ से बोली लगानी होगी. इसके लिए पूर्व में 12 जून की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन किसी निविदा […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम प्रशासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में विज्ञापन बंदोबस्ती की अगली तिथि 26 जून निर्धारित की गयी. बंदोबस्ती के लिए 1.5 करोड़ रुपये सुरक्षित जमा राशि तय की गयी. निविदादाता को डेढ़ करोड़ से बोली लगानी होगी. इसके लिए पूर्व में 12 जून की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन किसी निविदा दाता ने उसमें भाग नहीं लिया तो नगर आयुक्त संजय दूबे ने दोबारा तिथि निर्धारित की है.
इसमें भी किसी ने भाग नहीं लिया तो अवकाश को छोड़ अगली तिथि को बंदोबस्ती की जायेगी. बंदोबस्ती में भाग लेने वालों पहले जमानत राशि जमा करानी होगी व उन्हें एसएसपी / थाना प्रभारी से जारी आचरण प्रमाण पत्र जमा करना होगा. आवेदन पत्र में आयकर रिटर्न, पैन कार्ड, पिछले साल का कर सफाया प्रमाण पत्र भी देना होगा. सबसे अधिक डाक में बोली लगाने वाले द्वारा बंदोबस्ती की पूर्ण राशि एक मुश्त जमा नहीं करने पर जमानत राशि जब्त करते हुए काली सूची में उसका नाम डाल दिया जायेगा. इसमें भाग लेने से पूर्व व्यक्ति विज्ञापन करने वाले स्थल का भ्रमण कर ले, बाद में कोई विवाद या दावा मान्य नहीं होगा.