एसकेएमसीएच से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी, मांगा स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच की इमरजेंसी से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की चोरी मामले में अस्पताल अधीक्षक ने सुरक्षा में लगे स्पाइडर प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. कार्यस्थल पर सुरक्षा कर्मी के नहीं रहने पर नाराजगी जतायी है. साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच की इमरजेंसी से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की चोरी मामले में अस्पताल अधीक्षक ने सुरक्षा में लगे स्पाइडर प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. कार्यस्थल पर सुरक्षा कर्मी के नहीं रहने पर नाराजगी जतायी है. साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने का भी निर्देश दिया. मालूम हो कि आधे से अधिक सुरक्षाकर्मी अपने कार्य स्थल पर नहीं रहते हैं. कई तो दूसरे वार्ड में ही जाकर सो जाते हैं.
इससे सुरक्षा के साथ सरकारी संपत्ति भी सुरक्षित नहीं है. अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने स्पाइडर प्रोटेक्शन सर्विसेज के संचालक से जवाब-तलब किया है. 12 जून को नाइट शिफ्ट में इमरजेंसी से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर गायब हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने पर एक भी सुरक्षा गार्ड इमरजेंसी में नहीं मिले.