सीतामढ़ी व मोतिहारी के बाल संरक्षण के सहायक निदेशक िनलंबित
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह में यौन उत्पीड़न के मामले में मोतिहारी बाल संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक राजकुमार को समाज कल्याण विभाग ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया. उन पर इस मामले में लापरवाही का आरोप है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुजफ्फरपुर बनाया गया है. उनके साथ मुजफ्फरपुर की पूर्व और अभी वर्तमान में […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह में यौन उत्पीड़न के मामले में मोतिहारी बाल संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक राजकुमार को समाज कल्याण विभाग ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया. उन पर इस मामले में लापरवाही का आरोप है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुजफ्फरपुर बनाया गया है. उनके साथ मुजफ्फरपुर की पूर्व और अभी वर्तमान में सीतामढ़ी में बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक रोजी रानी को भी निलंबित कर दिया गया है. सरकार के संयुक्त सचिव विजय रंजन ने यह पत्र जारी किया है.
समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने बताया कि रोजी रानी जब मुजफ्फरपुर में सहायक निदेशक पद थीं, तो उन्होंने बालिका गृह में यौन उत्पीड़न की कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी. उनके स्तर से इस मामले गंभीर लापरवाही बरती गयी. इस कारण उन पर विभागीय कार्रवाई की गयी.
मोतिहारी के सहायक निदेशक प्राथमिकी कराने में रहे गायब. समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने बताया कि मोतिहारी बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मामला सामने आने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई करने में देरी कर रहे थे. प्राथमिकी करने के समय भी वह अनुपस्थित रहे, जिससे विभाग परेशान रहा. बालिका गृह की बच्चियों को दूसरे जिले में भेजने में भी उन्होंने देरी की. लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है.