बढ़ेगी गर्मी, माॅनसून में देरी धान, सब्जी व मक्का की खेती पर पड़ेगा असर

मुजफ्फरपुर : इस साल मानसून के बेहतरीन रहने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 20 जून तक बारिश होने की संभावना न के बराबर है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी. तापमान 41 डिग्री के ऊपर जा सकता है. गर्म हवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 4:58 AM

मुजफ्फरपुर : इस साल मानसून के बेहतरीन रहने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 20 जून तक बारिश होने की संभावना न के बराबर है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी. तापमान 41 डिग्री के ऊपर जा सकता है. गर्म हवा चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी भारत, खासतौर पर असम के आस-पास मानसूनी हवा कमजोर पड़ गयी है. इसके चलते बिहार में मानसून के प्रवेश में देरी हो रही है. उत्तर बिहार के जिलों में मानसून की दस्तक देने में और बिलंब हो सकता है. 25 जून के बाद मॉनसून के अाने के आसार हैं.उत्तर बिहार की तरह दक्षिणी बिहार भी गर्मी की चपेट में रहेगा.

मॉनसून के भरोसे नहीं रहें किसान
डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कृषि विज्ञानियों ने उत्तर बिहार के सब्जी और मक्का किसानों को विशेष एडवाइजरी जारी की है. कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि किसान मानसून के भरोसे नहीं रहें. साधन हो तो सब्जी और मक्के की सिंचाई कर लें, अन्यथा फसल को नुकसान होना तय है.
असम में ठिठक गया मॉनसून, खेती के लिए ठीक नहीं मौसम
20 जून तक अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री के बीच ही रहेगा, न्यूनतम तापमान 28-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
16-20 जून के बीच दिन का तापमान बढ़ा हुआ रहेगा.
दिन में अब तक आर्द्रता 65-75 के बीच थी, वह घटकर 35-40 के बीच पहुंच जायेगी. इसकी वजह से पछुआ हवा और गर्म होगी.
विशेष अलर्ट जारी
दुधारू पशुओं में गलघोंटू,लंगड़ी और खुरहा बीमारी जोर पकड़ सकती है. उसके लिए टीकाकरण करा लें.
सटीक नहीं रहे पूर्वानुमान
इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग बिहार में मानसून के दस्तक देने की दो बार भविष्यवाणी कर चुका है. पहले 7-10 जून तक और इसके बाद 12 से 15 जून तक मानसून के दस्तक देने का पूर्वानुमान जारी किया गया था. ये दोनों पूर्वानुमान सटीक नहीं निकले.
सामान्य तौर पर 10 जून तक बिहार में माॅनसून प्रवेश करता है. इस बार माॅनसून आने में 10 से अधिक दिनों का विलंब हो गया है. सब्जी और मक्का उत्पादक किसानों को सतर्क रहना चाहिए. अभी बिहार में गर्मी जारी रहेगी.
डॉ ए सत्तार, वरिष्ठ मौसम िवज्ञानी, पूसा

Next Article

Exit mobile version