पुलिस एसोसिएशन की आम सभा में उठा सेंसर का मामला
मुजफ्फरपुर : पुलिस पदाधिकारियों की समस्याओं को लेकर रविवार को स्टेशन रोड स्थित पुलिस क्लब में आम सभा का आयोजन किया गया. जिला पुलिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह की शुरुआत शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर किया गया. इसके बाद जिला, रेल व बीएमपी- 6 के पुलिस पदाधिकारियों ने […]
मुजफ्फरपुर : पुलिस पदाधिकारियों की समस्याओं को लेकर रविवार को स्टेशन रोड स्थित पुलिस क्लब में आम सभा का आयोजन किया गया. जिला पुलिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह की शुरुआत शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर किया गया. इसके बाद जिला, रेल व बीएमपी- 6 के पुलिस पदाधिकारियों ने एक के बाद एक अपनी समस्याओं को सामने रखी. इस दौरान दस बिंदुओं पर सहमति बनी.
पुलिस पदाधिकारियों की संख्या बल कम होने के बावजूद जरूरत से ज्यादा केस का बोझ झेल रहे पुलिसकर्मियों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने लगातार मिल रही निंदन, स्पष्टीकरण की सजा में नरमी बरतने की एसएसपी से मांग किया. संघ के पदधारक जो किसी थाने में पदस्थापित है उनका पदस्थापन थाने से हटाकर पुलिस केंद्र में किया जाये ताकि वे मुखर होकर पुलिस जवानों की समस्या वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक रख सके. पुलिस क्लब के निर्माण में हो रही अनियमितता की जांच की जाये. जिले के सभी थाने के पुलिस पदाधिकारियों के लिए थाने में मेस व शौचालय की व्यवस्था की जाये. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कम से कम प्रति वाहन 225 लीटर इंधन प्रति माह दिया जाये. सभी थाने में चालकों की प्रतिनियुक्ति की जाये. थाने के हाजतों का मरम्मत,और पुलिस पदाधिकारियों के आवश्यक्ता अनुसार छुट्टी देने पर विचार करने की मांग संघ ने वरीय पुलिस अधीक्षक से किया. मौके पर एसोसिएशन के निखिल कुमार, शिवकुमार आदि मौजूद थे.