ईद के बाद परदेस जानेवालों की जंक्शन पर उमड़ी भीड़

मुजफ्फरपुर : ईद पर घर पहुंचे लोगों की परदेस वापसी शुरू हो चुकी है. इससे रविवार को जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ी. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य महानगरों को जानेवाली लगभग सभी ट्रेनों में काफी भीड़ थी. पहले से सीट आरक्षित करानेवाले तो राहत महसूस कर रहे हैं. लेकिन, साधारण टिकट पर यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 5:28 AM
मुजफ्फरपुर : ईद पर घर पहुंचे लोगों की परदेस वापसी शुरू हो चुकी है. इससे रविवार को जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ी. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य महानगरों को जानेवाली लगभग सभी ट्रेनों में काफी भीड़ थी. पहले से सीट आरक्षित करानेवाले तो राहत महसूस कर रहे हैं. लेकिन, साधारण टिकट पर यात्रा करना इन दिनों टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. विशेषकर दिल्ली जाने वाली गाड़ियों में पैर रखने की जगह नहीं है.
रविवार को आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों की काफी भीड़ थी. ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों से पूरा प्लेटफॉर्म भरा हुआ था. जंक्शन पर ट्रेन के प्लेस होते ही यात्री चलती ट्रेन की ओर लपक गये. वहीं, कुछ यात्री खिड़की के सहारे से अंदर गये. कई बार सीट को लेकर यात्रियों के बीच झड़प भी हुई. डी4 बोगी में सीट के लिए दो लोग आपस में भीड़ भी गये. मौके पर जीआरपी पहुंच कर मामला शांत करा दिया.
एनटीइएस सेवा आज ठप : नेशनल ट्रेन इन्क्वारी सिस्टम का सेवा आज मध्य रात्रि से एक दिन तक पूरी तरह से ठप रहेगा. एनटीइएस के अधिकारी ने बताया है कि सिस्टम के मेंटेनेंस के कारण सेवा ठप हो रही है.
भीड़ को देख जंक्शन पर मुस्तैद दिखी जीआरपी
ईद के बाद परदेस लाैटनेवाले यात्रियों की भीड़ के कारण जंक्शन पर भीड़ का दवाब बढ़ गया है. सुरक्षा को लेकर जीआरपी ने लाइन से अतिरिक्त जवानों को बुलाकर तैनाती कर दी है. रविवार काे जीआरपी ने मुजफ्फरपुर से खुलनेवाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर सहित अन्य ट्रेनों की तलाशी ली. साथ ही यूटीएस हाॅल में जाकर जायजा लिया. जवानों ने यात्रियों के बैगों की भी तलाशी ली. जीआरपी एएसआइ प्रमोद कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा ही पहली प्राथमिकता है. यात्रियों को काेई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा प्रयास कर रहे हैं.
रोज छह घंटे देरी से चल रही रक्सौल पैसेंजर
मुजफ्फरपुर से रक्सौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (55226) लेटलतीफी की शिकार हो गयी है. पिछले दो दिनों से यह ट्रेन 15 से 20 घंटे विलंब से चल रही है. अमूमन यह ट्रेन समय से करीब चार से छह घंटे विलंब चलती थी, लेकिन दो दिनों से देरी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रेन की लेट लतीफी के कारण यात्री इससे जाने से हिचकिचाते हैं. यात्रियों का कहना है कि जितना समय ट्रेन विलंब होता है, उतने देर में तो हम जगह पर पहुंच जायेंगे. ट्रेन की लेट लतीफी के कारण पैसेंजर ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आयी है. जंक्शन से तो ट्रेन सही समय या कुछ देर विलंब से खुलती है, लेकिन थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है.

Next Article

Exit mobile version