एमबीबीएस का छात्र ब्लूटूथ से चोरी करते धराया, जेल
मुजफ्फरपुर : एमआईटी में सोमवार को ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी करते एमबीबीएस के छात्र विकास कुमार को पकड़ा गया है. उसके खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में प्राचार्य जेएन झा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे कमरे से चिट से चोरी करते एमबीबीएस के ही छात्र राकेश रंजन को भी पकड़ा गया है. दाेनों को थाने […]
मुजफ्फरपुर : एमआईटी में सोमवार को ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी करते एमबीबीएस के छात्र विकास कुमार को पकड़ा गया है. उसके खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में प्राचार्य जेएन झा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे कमरे से चिट से चोरी करते एमबीबीएस के ही छात्र राकेश रंजन को भी पकड़ा गया है. दाेनों को थाने के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि एसकेएमसीएच के द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा का सेंटर एमआईटी में है. सोमवार को रूम नंबर 20 से विकास को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
उसने अपनी शर्ट में ब्लूटूथ डिवाइस लगा रखा था. फाेन पर बात करने के दौरान वीक्षक ने उसे पकड़ लिया. कान में उसने मैगनेट लगा वायरलेस इयरफोन लगाया था. पूछताछ में पता चला कि वह अपने मोबाइल नंबर 9576776564 से एसकेएमसीएच के हॉस्टल नंबर दो के रूम नंबर 43 में बैठे दीपक कुमार आर्या नाम के छात्र से बात कर रहा था. दीपक उसे मोबाइल पर प्रश्नों के उत्तर बता रहा था. विकास मूल रूप से रोहतास जिले के राजपुर राजनडीह