यात्रियों ने यार्ड में जमाया तिरहुत एक्सप्रेस में कब्जा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार से ही ओएचई तार के बदलने का कार्य चल रहा है जिस वजह से ट्रेनों के आवागमन पर असर पर रहा है. बुधवार को प्लेटफाॅर्म संख्या 2 सहित लाइन पर 12 50 से 13 50 तक परिचालन बाधित रहा. लाइन पूरी तरह से करीब एक घंटे तक ब्लॉक रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:26 AM
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार से ही ओएचई तार के बदलने का कार्य चल रहा है जिस वजह से ट्रेनों के आवागमन पर असर पर रहा है. बुधवार को प्लेटफाॅर्म संख्या 2 सहित लाइन पर 12 50 से 13 50 तक परिचालन बाधित रहा. लाइन पूरी तरह से करीब एक घंटे तक ब्लॉक रही. इस वजह से रामदयालु मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच मौर्य एक्सप्रेस खड़ी रही. यात्री गर्मी में परेशान हो रहे थे. कर्मचारियों ने बताया कि ट्रैक के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तार को बदला जा रहा है. इस वजह से एक घंटे का ब्लॉक लिया गया है. यार्ड सहित प्लेटफाॅर्म दाेनों जगहों पर काम चल रहा है. इस दौरान यार्ड में लगे मालगाड़ी को डीजल इंजन लगाकर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version