21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों पर गिरा बिजली का तार, नौ झुलसे, मौके पर मची अफरातफरी, तीन की हालत नाजुक

मुजफ्फरपुर: सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के छितरा गांव में बुधवार की शाम एक शादी समारोह में बिलौकी मांगने के दौरान पिकअप पर लदी डीजे की धुन पर नाच रहे बच्चों पर बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी. करंट लगने से नौ बच्चे झुलस गये. आननफानन में सभी को इलाज […]

मुजफ्फरपुर: सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के छितरा गांव में बुधवार की शाम एक शादी समारोह में बिलौकी मांगने के दौरान पिकअप पर लदी डीजे की धुन पर नाच रहे बच्चों पर बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी. करंट लगने से नौ बच्चे झुलस गये. आननफानन में सभी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी व एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया.
गंभीर रूप से झुुलसे तीनों बच्चों को ब्रह्मपुरा के प्रसाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि छितरी गांव के गोपाल महतो के पुत्र की शुक्रवार को शादी है. बुधवार की शाम एक पिकअप पर डीजे बांध कर गांव में परिजन बिलौकी मांग रहे थे. इसी दौरान चालक ने जबरदस्ती पिकअप को बिना रास्ते वाली जगह में घुसा दिया. उस जगह पर बिजली का एलटी तार नीचे झुका था. डीजे में फंस तार टूट कर डीजे पर डांस कर रहे बच्चों पर गिर पड़ा.एक के बाद एक बच्चों को
करंट की चपेट में आते देख अफरातफरी मच गयी. काफी संंख्या में लोग मौके पर जुटे. बच्चों को इलाज के लिए लेकर अस्पताल की ओर भागे. बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाया गया.
जंक्शन पर 10 यात्री थे झुलसे : 10 जून 2015 को जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार के बीच हाईटेंशन तार टूट गया था. जंक्शन पर अफरातफरी मच गयी थी. पटना के सतीश कुमार, नेपाल तेजा पाकड़ के धर्म महतो, रूपा महतो, जंगली महतो, रविंद्र राउत, कपिलदेव पारित, महेश महतो, बिगु महतो,सीतामढ़ी के राकेश व सिकंदरपुर निवासी कंचा गंभीर रूप से झुलस गये थे.
इनका चल रहा है इलाज
धर्मेंद्र महतो के 7 साल के पुत्र विवेक कुमार,कमलेश राय के 13 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार, नागेंद्र राय के आठ वर्षीय पुत्र गुड्डु कुमार, टुनटुन राय के 10 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार, बृजेश्वर राय का पुत्र सोनू कुमार, बिरेंद्र राय के पुत्र रोहित कुमार सहित अन्य को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. विपिन, विक्रम व विवेक की हालत नाजुक बतायी जाती है.
तार नीचे होने की थी शिकायत : ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का तार नीचे होने की कई बार शिकायत की गयी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें