रामदयालु में 45 मिनट तक रुकी रही इंटरसिटी, हंगामा
मुजफ्फरपुर : रामदयालुनगर स्टेशन पर गुरुवार की शाम पटना-जयनगर इंटरसिटी को सिग्नल नहीं मिलने के कारण करीब 45 मिनट तक रुकी रही. इससे ट्रेन पर सवार यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब पौने सात बजे तक रामदयालनुगर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतर […]
मुजफ्फरपुर : रामदयालुनगर स्टेशन पर गुरुवार की शाम पटना-जयनगर इंटरसिटी को सिग्नल नहीं मिलने के कारण करीब 45 मिनट तक रुकी रही. इससे ट्रेन पर सवार यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब पौने सात बजे तक रामदयालनुगर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही.
इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतर स्टेशन अधीक्षक के कक्ष पहुंचे और हल्ला-हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में सिग्नल देकर ट्रेन को वहां से रवाना किया गया.
रामदयालुनगर स्टेशन पर पीने के पानी के लिए मात्र दो चापाकल हैं. इसके अलावा कहीं कोई यात्री सुविधा नहीं है. अधिक देर तक ट्रेन को रोक देने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.