मुजफ्फरपुर : जिले में 99 साल या इससे अधिक उम्र के 280 मतदाता हैं. रोचक बात यह है कि सभी बुजुर्ग मतदाता जिले के 11 विधानसभा में से सिर्फ पांच विधानसभा मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू व साहेबगंज के हैं. मुजफ्फरपुर में 58, कांटी में 60, बरूराज में 43, पारू में 59 एवं साहेबगंज में 60 वोटर हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर इनका सत्यापन किया गया है. आयोग ने इन्हें विशेष मतदाता माना है.
दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग जोर-शोर से तैयारी कर है. शुद्ध एवं पूर्ण मतदाता सूची तैयार करने के लिए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पर विशेष जोर है. इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने 99 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले वोटरों का सत्यापन का निर्देश दिया था. 99 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की सूची निर्वाचन आयोग दिल्ली भेज दी गयी है.