ससुराल से नक्सली विनय राम गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : हार्डकोर नक्सली विनय राम को बुधवार की रात अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी जिला पुलिस, एसएसबी 32 वीं बटालियन व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से की है. बताया जाता है कि पूर्व एरिया कमांडर लाल बाबू सहनी के जेल जाने के बाद से विनय […]
मुजफ्फरपुर : हार्डकोर नक्सली विनय राम को बुधवार की रात अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी जिला पुलिस, एसएसबी 32 वीं बटालियन व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से की है. बताया जाता है कि पूर्व एरिया कमांडर लाल बाबू सहनी के जेल जाने के बाद से विनय राम ही संगठन का कामकाज देख रहा था. 2016-17 में पानापुर में हुए नक्सली हमले में पुलिस को उसकी तलाश थी.
विनय राम से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. मुजफ्फरपुर-वैशाली के सब जोनल कमांडर नक्सली दिलीप सहनी की गिरफ्तारी के बाद से विनय राम पर पुलिस व एसएसबी की नजर थी. जून के प्रथम सप्ताह में दिलीप सहनी के जेल जाने के बाद विनय की सक्रियता और बढ़ गयी थी.
विनय राम मोतिहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का रहने वाला है. सरकार की ओर जमीन का पर्चा मिलने के बाद भी उक्त जमीन पर उसे कब्जा नहीं करने दिया गया. इसके बाद विनय ने हार्डकोर नक्सली लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर से संपर्क किया. लालबाबू ने पहले विनय राम के पिता प्रमोद राम के नाम से मिले पर्चा की जमीन पर कब्जा दिलाया.
विनय राम ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि 2006 से 2011 तक उसके नाम का दहशत था. इस बीच वह दो बार जेल भी गया. इधर कुछ समय से वह अहियापुर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहता था ताकि पुलिस की पकड़ से वह बाहर रहे. विनय राम पर 2007 में मीनापुर, 2011 में राजेपुर, 2015 मोतीपुर थाना में नक्सली घटना व गतिविधि चलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज है.