मुजफ्फरपुर: धूल व गंदगी के कारण पिछले महीने 2669 लोग फेफड़ों के संक्रमण व निमोनिया से पीड़ित हुए. पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग की तैयार रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. यह रिपोर्ट जिले के सभी पीएचसी, सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच से प्राप्त डाटा के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें फेफड़ा संक्रमण के 2480 व निमोनिया के 199 मरीजों की पुष्टि की गयी है.
इसके अलावा फीवर के 2371 व डायरिया के 2509 मरीजों का आंकड़ा दिया गया है. हालांकि इन आंकड़ों में क्लिनिक व नर्सिंग होम का डाटा शामिल नहीं है. डॉक्टर भी स्वीकार करते हैं कि जिस तरह से मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है, वह आने वाले समय के लिए खतरे का सूचक है.