मुजफ्फरपुर : ‘मोहब्बत के सौगात’ नारी प्रधान भोजपुरी फिल्म है. एक लड़की संघर्ष कर कैसे अपना मुकाम पाती है, यही फिल्म का मुख्य पक्ष है. अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की श्रेष्ठ फिल्मों के समानांतर इसे रखने का प्रयास किया गया है. फिल्म में गीत-संगीत, संवाद व दृश्य में मनोरंजन तो है, लेकिन अश्लीलता नहीं है. इसे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है.
Advertisement
भोजपुरी फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात’ में दिखेगा नारी का संघर्ष
मुजफ्फरपुर : ‘मोहब्बत के सौगात’ नारी प्रधान भोजपुरी फिल्म है. एक लड़की संघर्ष कर कैसे अपना मुकाम पाती है, यही फिल्म का मुख्य पक्ष है. अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की श्रेष्ठ फिल्मों के समानांतर इसे रखने का प्रयास किया गया है. फिल्म में गीत-संगीत, संवाद व दृश्य में मनोरंजन तो है, लेकिन अश्लीलता नहीं है. इसे […]
ये बातें निर्मात्री पल्लवी प्रकाश ने शुक्रवार को नवयुवक समिति में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि बताैर निर्मात्री उन्होंने भोजपुरी की पहली फिल्म से शुरुआत की है. वह चाहती हैं कि भोजपुरी फिल्मों का ट्रेंड बदले. जितनी अच्छी यह भाषा है, उतनी ही अच्छी फिल्में भी बने. उन्होंने कहा कि यह फिल्म 29 जून से रिलीज हो रही है. इसके निर्देशक ब्रजभूषण हैं. पटकथा-संवाद उन्होंने खुद लिखे हैं.
फिल्म की ब्रांड एबेंसडर मिसेज भारत आइकॉन सीमा नायर ने कहा कि यह फिल्म अन्य भोजपुरी फिल्मों से हट कर है.
इससे नारी सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी. प्रेसवार्ता का संचालन मीनाक्षी मीनल ने किया. इस मौके पर साहित्यकार डॉ शिवदास पांडेय, ज्योतिष विमल कुमार लाभ, गीतकार कुमार विरल, रणवीर अभिमन्यु, अशोक भारती, सुधीर कुमार, नागेंद्र नाथ ओझा, एचएल गुप्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement