एनएच व रेल लाइन प्रोजेक्ट मुआवजा भुगतान को रोस्टर जारी
मुजफ्फरपुर: रेल लाइन व एनएच के लिए अधिग्रहण किये गये जमीन के मुआवजा भुगतान के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. मुआवजा के लिए भू- धारी केवाला, खतियान, करेंट लगान रसीद एवं अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली, सदस्यता प्रमाण पत्र एवं 100 रुपये के दो नन जूडिसियल स्टांप पेपर पर […]
मुजफ्फरपुर: रेल लाइन व एनएच के लिए अधिग्रहण किये गये जमीन के मुआवजा भुगतान के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. मुआवजा के लिए भू- धारी केवाला, खतियान, करेंट लगान रसीद एवं अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली, सदस्यता प्रमाण पत्र एवं 100 रुपये के दो नन जूडिसियल स्टांप पेपर पर नोटरी द्वारा तैयार बंध पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक कागजात प्रस्तुत करना होगा.