ट्रांसफॉर्मर के नीचे लगीं दुकानें, कहीं कोई हादसा न हो जाये

मुजफ्फरपुर : शहर के मुख्य बाजार में बिजली के ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकानें चल रही है जो खुलेआम दुर्घटना को दावत दे रही है. नियम के अनुसार बिजली के पोल के आसपास दुकान लगाने पर रोक है. कई जगह हाइटेंशन तार व ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकानों के ऊपर गुजर रहे हैं. तारों के ऊपर गुजरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 5:53 AM

मुजफ्फरपुर : शहर के मुख्य बाजार में बिजली के ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकानें चल रही है जो खुलेआम दुर्घटना को दावत दे रही है. नियम के अनुसार बिजली के पोल के आसपास दुकान लगाने पर रोक है. कई जगह हाइटेंशन तार व ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकानों के ऊपर गुजर रहे हैं. तारों के ऊपर गुजरने से पहले कई घटनाएं घट चुकी हैं, कई ट्रांसफॉर्मर से अचानक चिनगारी फेंकने पर वहां भगदड़ की स्थिति हो जाती है. बावजूद इसके इन दुकानों को ट्रांसफॉर्मर के नीचे से अब तक नहीं हटाया जा सका.

ऐसा नजारा आपको शहर के मोतीझील, कल्याणी, तिलक मैदान, छोटी सरैयागंज, सूतापट‍्टी मोड़, इमली-चट‍्टी, स्टेशन रोड, जवाहरलाल रोड, अखाड़ाघाट रोड, अघोरिया बाजार रोड, कच्ची-पक्की रोड, अमर सिनेमा रोड चारों ओर का है. मामले में एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि इसको लेकर कई बार दुकान लगाने वालों को कहा गया कि वह ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकान ना लगायें, लेकिन वह नहीं मान रहे हैं. इस मामले को डीएम से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version