भीषण गर्मी से जिले में वायरल फीवर का प्रकोप

मुजफ्फरपुर : गर्मी बढ़ते ही एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल समेत जिले के सभी पीएचसी में वायरल फीवर से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. शनिवार को सदर अस्पताल की ओपीडी में करीब दो सौ मरीजों का इलाज हुआ. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने बताया है कि भीषण गर्मी के कारण वायरल फीवर से पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 3:14 AM
मुजफ्फरपुर : गर्मी बढ़ते ही एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल समेत जिले के सभी पीएचसी में वायरल फीवर से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. शनिवार को सदर अस्पताल की ओपीडी में करीब दो सौ मरीजों का इलाज हुआ. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने बताया है कि भीषण गर्मी के कारण वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
बच्चों में उल्टी, दस्त, बुखार, पेट दर्द, सांस की बीमारी, निमोनिया सहित अन्य बीमारियां हो रही हैं. ज्यादातर बच्चे उल्टी, दस्त व वायरल फीवर के शिकार हैं. सीएस ने कहा कि मरीजों को कोई दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने आयी मुन्नी देवी ने कहा कि रात में बच्चे के पेट में अचानक दर्द होने लगा. सुबह जब सदर अस्पताल में आये, तो भीड़ की वजह से किसी तरह पर्ची मिली. इसके बाद डाॅक्टर को दिखाने में भी काफी परेशानी हुई.