चमकी बुखार से पीड़ित चार बच्चे भरती
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शनिवार को चमकी बुखार से पीड़ित चार बच्चों को गंभीर हालत में पीआइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. वार्ड में पहले से सात बच्चे भरती हैं. शनिवार को चार और बच्चों के भरती होने से वार्ड में एक ही बेड पर दो बच्चों को रख कर इलाज किया गया. भरती होनेवाले […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शनिवार को चमकी बुखार से पीड़ित चार बच्चों को गंभीर हालत में पीआइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. वार्ड में पहले से सात बच्चे भरती हैं. शनिवार को चार और बच्चों के भरती होने से वार्ड में एक ही बेड पर दो बच्चों को रख कर इलाज किया गया. भरती होनेवाले बच्चों में सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर के आर्यन कुमार, नानपुर की अलीशा परवीन, अहियापुर नाजीपुर के पवन कुमार, गायघाट के दुबौली की रिजवाना परवीन, मनियारी की काजल कुमारी व मीनापुर के राघोपुर के अंकित कुमार शामिल हैं. डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चों का ब्लड सैंपल पैथाेलॉजी विभाग में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी की जानकारी हो पायेगी.
वार्ड में हो रही मरम्मत, धूल से फूली बच्चों की सांस. पीआइसीयू वार्ड के शौचालय की मरम्मत के कारण वार्ड में धूल भर गयी. इस कारण वार्ड में भरती बच्चों की सांस फूलने लगी. खास कर वैसे बच्चे इसमें शामिल थे, जिन्हें ऑक्सीजन नहीं लगाया गया था. वहीं, बच्चों की देखरेख में लगे परिजन भी अपने नाक कपड़े से ढंक लिये थे. वार्ड में तैनात नर्स ने बताया कि मरम्मत की सूचना पहले से नहीं थी. पहले सूचना दी जाती, तो बगल के वार्ड में बच्चों को शिफ्ट कर दिया जाता. मरीज के परिजन विकास कुमार व नरेश यादव ने बताया कि करीब दो घंटे से वार्ड में धूल उड़ रही है. शिकायत के बाद भी काम बंद नहीं किया गया. स्वास्थ्य मैनेजर ने बताया कि मरम्मत से पहले वार्ड खाली कराने की जानकारी नहीं दी गयी. मरीज के परिजनों ने शिकायत नहीं की है.