मुजफ्फरपुरः बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियागिता परीक्षा शहर के 13 केंद्रों पर हुई. इस परीक्षा में दस हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. किसी परीक्षा केंद्रों से कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. परीक्षा कदाचार रहित होने का दावा परीक्षा संयोजक ने किया है. एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ डी के सिन्हा ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार की सूचना नहीं है. वहीं एक जून को पॉलिटेक्निक परीक्षा होगी. इसकी तैयारी में अधिकारी जुट गये हैं.
वहीं, जेइइ मेन के प्रवेश पत्र पर गलत परीक्षा केंद्र का नाम छाप दिये जाने के कारण काफी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गये. प्रभात राजा ने बताया कि जेइइ मेन की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पर आरडीएस कॉलेज लिखा था. वह सहरसा के नया बाजार से आया है. लेकिन जब आरडीएस कॉलेज पर गया तो यहां परीक्षा नहीं थी. वह मायूस होकर लौट गया. उसके और साथियों की परीक्षा छूट गयी है.
अभी तक नहीं आया पिछले वर्ष रिजल्ट
मुजफ्फरपुर. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियागिता परीक्षा 2014 का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन, अभी तक वर्ष 2013 में ली गई परीक्षा का परिणाम अभी तक नहीं निकला है. इस कारण छात्रों का भविष्य अधर में है. वेबसाइट पर रिजल्ट के बारे में ‘कमिंग सून’ लिख रहा है. लेकिन यह करीब आठ माह से इस वेबसाइट पर लिख रहा है. साहेबगंज प्रखंड के परसौनी निवासी अमित ने बताया कि वह किसान का लड़का है. ट्यूशन पढ़ा कर आइटीआइ परीक्षा फॉर्म भरने के लिए खर्च जुटाया था. परीक्षा दी थी, लेकिन आजतक रिजल्ट नहीं आया है. उनके अन्य दोस्तों में अंशु, शास्वत, गुलशन, निशांत, नवेंदु, रणधीर, अभिनव का रिजल्ट नहीं आया है. इस कारण छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है.