19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संरक्षण अधिकारी गिरफ्तार, भेजा जेल

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह यौन शोषण मामले में बाल संरक्षण अधिकारी रवि रोशन को रविवार को महिला थाना पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. बच्चियों के बयान के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. बाल संरक्षण अधिकारी की गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा की सुरक्षा में ड्यूटी लगी हुई […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह यौन शोषण मामले में बाल संरक्षण अधिकारी रवि रोशन को रविवार को महिला थाना पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. बच्चियों के बयान के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. बाल संरक्षण अधिकारी की गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा की सुरक्षा में ड्यूटी लगी हुई थी.
बाल संरक्षण अधिकारी पर बच्चियों के साथ यौन शोषण का आरोप है. पटना में बच्चियों ने उनकी तस्वीर की पहचान की है. सुबह 11 बजे महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी ने आरोपित को थाने पर बुलाया और पूछताछ की. करीब दो से तीन घंटे पूछताछ के बाद रवि रोशन को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उनकी मेडिकल जांच की गयी. इसके बाद शाम को उन्हें जेल भेज दिया गया. बीते चार जून को बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने
आया था. इसके बाद नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बालिका गृह की 44 बच्चियों को पटना, मोकामा व मधुबनी जिले में भेज दिया गया है. इस मामले की जांच करने के लिए बिहार महिला आयोग व राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी मुजफ्फरपुर आ चुकी है. मेडिकल रिपोर्ट में तीन बच्चियां गर्भवती पायी गयी हैं. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में बालिका गृह में यौन शोषण की रिपोर्ट दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें