तेजाब पीड़िता की कल होगी मेडिकल जांच
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भरती तेजाब पीड़िता किशाेरी की मेडिकल जांच अब 27 जून को होगी. सोमवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई, लेकिन पुलिस अधिकारी के नहीं आने के कारण समय आगे बढ़ाना पड़ा. प्राचार्य प्रो डॉ विकास कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश व अस्पताल अधीक्षक के पत्र के […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भरती तेजाब पीड़िता किशाेरी की मेडिकल जांच अब 27 जून को होगी. सोमवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई, लेकिन पुलिस अधिकारी के नहीं आने के कारण समय आगे बढ़ाना पड़ा. प्राचार्य प्रो डॉ विकास कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश व अस्पताल अधीक्षक के पत्र के आलोक में मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया गया है.
बोर्ड में एफएमटी के डॉ विपिन कुमार को अध्यक्ष, गायनी की डॉ तृप्ति सिन्हा व पैथोलॉजी के डॉ मनोज कुमार को सदस्य बनाया गया है. महिला थाने में दर्ज कांड 34/18 में पीड़िता का फिर से मेडिकल जांच करने का निर्देश दिया गया था. सोमवार को बोर्ड के सदस्य बैठे, लेकिन कांड के अनुसंधानक के नहीं आने के कारण अगली तिथि दी गयी है. मालूम हो कि पिछले माह नगर थाने के रेलवे कॉलोनी से किशोरी को जख्मी हालत में भरती कराया गया था. किशोरी ने रेलवे कर्मचारी पर यौन शोषण व तेजाब डालने का आरोप लगाया था.