Advertisement
फरियादियों के साथ अच्छे से पेश आएं : डीआइजी
मुजफ्फरपुर :स्पीडी ट्रायल के जरिये मई में तिरहुत रेंज के चारों जिलाें के 62 आरोपितों को सजा दिलायी गयी है. वहीं, एक से 24 जून तक संगीन मामलों में मुजफ्फरपुर में 2100, वैशाली में 716, सीतामढ़ी में 377 और शिवहर में 109 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. उक्त बातें सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान […]
मुजफ्फरपुर :स्पीडी ट्रायल के जरिये मई में तिरहुत रेंज के चारों जिलाें के 62 आरोपितों को सजा दिलायी गयी है. वहीं, एक से 24 जून तक संगीन मामलों में मुजफ्फरपुर में 2100, वैशाली में 716, सीतामढ़ी में 377 और शिवहर में 109 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. उक्त बातें सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान तिरहुत रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसमें सफलता भी मिल रही है.
कई घटनाओं का खुलासा करने के साथ ही अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है. स्पीडी ट्रायल से 31 केसों में 62 आरोपितों को सजा हुई है. इसमें मुजफ्फरपुर से 15, वैशाली से 28, सीतामढी से 14 व शिवहर से पांच आरोपित शामिल हैं. वहीं, शराब मामलों में बीते वर्ष से लेकर अब तक चार पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर के तीन एसआई भगवान सिंह, रामेश्वर सिंह, रंजीत कुमार चौधरी व सीतामढ़ी में तैनात इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं.
वहीं, 11 पुलिस अधिकारी कार्रवाई की लपेटे में हैं. इसमें मुजफ्फरपुर के चार, वैशाली के तीन व सीतामढ़ी के चार पुलिस अधिकारी शामिल हैं. शराबी को छोड़ने की पैरवी करने के लिए मुजफ्फरपुर की महिला थानेदार ज्योति कुमारी के बारे में डीआइजी ने कहा कि मामले की जांच एसएसपी कर रही हैं. मामला सही पाये जाने पर कार्रवाई होगी. हवलदार से पदोन्नत होकर 71 पुलिसकर्मी सिविल जमादार बनेंगे. बोर्ड से मंजूरी मिल गयी है. वहीं, एएसआइ से एसआइ बनने वाले 96 पुलिसकर्मियों के पदोन्नत पर बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गयी है.
लूट-हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता
तिरहुत रेंज के मुजफ्फरपुर, वैशाली व सीतामढ़ी में हुई बैंक लूट व हत्या की घटना में पुलिस को सफलता मिली है. वैशाली के महुआ व मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना के चंद्रहट्टी में हुए बैंक लूट कांड का उद्भेदन किया गया है. लूट की राशि के साथ लुटेरे की गिरफ्तारी भी हुई है. सीतामढ़ी में कल्याण पदाधिकारी व वैशाली में व्यवसायी की हुई हत्या की घटना में आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
अन्य अपराधियों व लाइनर की पहचान हो चुकी है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को ईमानदारी के काम करने की सलाह दी. कहा कि थाना पर जाने वाले लोगों के साथ बढ़िया व्यवहार करें. उन्होंने थानेदार व अन्य पुलिसकर्मियों को शिकायतकर्ता की बात गंभीरता से सुनने के साथ बेहतर ढंग से पेश आने की नसीहत दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement