रामबाग आउटलेट जाम, बारिश में होगी समस्या
मुजफ्फरपुर : वार्ड नंबर 46 व 47 के विभिन्न गली-मुहल्लों में पानी निकासी के लिए बने रामबाग आउटलेट की उड़ाही सही तरीके से नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में इलाके में जलजमाव की गंभीर समस्या हो सकती है. इसकी संभावना जताते हुए स्थानीय वार्ड 46 के पार्षद नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू […]
मुजफ्फरपुर : वार्ड नंबर 46 व 47 के विभिन्न गली-मुहल्लों में पानी निकासी के लिए बने रामबाग आउटलेट की उड़ाही सही तरीके से नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में इलाके में जलजमाव की गंभीर समस्या हो सकती है. इसकी संभावना जताते हुए स्थानीय वार्ड 46 के पार्षद नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू ने नगर आयुक्त को पत्र लिख उन्हें आगाह किया है.
कहा कि पिछले वर्ष भी उनका वार्ड बारिश में जलजमाव व बाढ़ से काफी तबाह हुआ था. इस बार भी जो स्थिति है, तबाह होने की पूरी संभावना दिख रही है. उन्होंने आउटलेट की बेहतर तरीके से उड़ाही कराने का सुझाव नगर आयुक्त को दिया है.