हफ्ते में दो घंटे दें, तो सुंदर हो जायेगा शहर

मुजफ्फरपुर : आप लोग सप्ताह में दो घंटे शहर को साफ करने में दें, तो यह सुंदर हो जायेगा. स्वच्छता अभियान से जुड़ कर आप श्रमदान तो करें ही, दूसरे को भी प्रेरित करें. दुकानदारों के हाथों में झाड़ू दें. एक साल में 100 घंटे का समय आप इस अभियान को दे देंगे, तो यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 4:20 AM
मुजफ्फरपुर : आप लोग सप्ताह में दो घंटे शहर को साफ करने में दें, तो यह सुंदर हो जायेगा. स्वच्छता अभियान से जुड़ कर आप श्रमदान तो करें ही, दूसरे को भी प्रेरित करें. दुकानदारों के हाथों में झाड़ू दें. एक साल में 100 घंटे का समय आप इस अभियान को दे देंगे, तो यह शहर कभी गंदा नहीं दिखेगा. युवाओं के उत्साह को देखते हुए मैंने मारवाड़ी युवा मंच को अभियान का ब्रांड अबेंसडर नियुक्त किया है. मुझे विश्वास है कि शहर स्वच्छ व सुंदर बनेगा. उक्त बातें गोवा के राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा ने कही.
वे सोमवार की सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल सिंह के साथ मंच की अोर से सूतापट्टी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने पहुंची थीं. डॉ मृदुला ने मंच के सदस्यों को कहा कि वे सूतापट्टी से ही सफाई अभियान की शुरुआत करें. मौके पर संस्कृति मंच की सुरभि नाथानी ने माला पहना कर राज्यपाल का स्वागत किया. मंच के सुमित चमड़िया, अध्यक्ष सूरज जालान व कार्यक्रम संयोजक हरीश जिंदल व वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने कार्यक्रम के लिए राज्यपाल का आभार जताया.
मौके पर दीपक पोद्दार, राजीव केजरीवाल, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, राहुल नाथानी, पवन बंका व चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार मौजूद थे. राज्यपाल ने सदस्यों को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने की शपथ दिलायी. राज्यपाल मंच के सदस्यों के साथ झाड़ू लेकर सूतापट्टी के सड़कों की सफाई की. सब्जी खरीद रहे ग्राहकों को झोला देकर पॉलीथिन में सब्जी नहीं खरीदने की अपील की. मंच के सदस्यों ने राज्यपाल से सूतापट्टी रोड को महाराजा अग्रसेन पथ करने की सहमति मांगी.

Next Article

Exit mobile version