कांटी में वाटर प्यूरीफायर मिस्त्री को मारी गोली

कांटी : कांटी थाना क्षेत्र के यशोदा मठ निवासी वाटर प्यूरीफायर मिस्त्री राम कुमार सिंह(38) को अपराधियों ने रविवार की रात गोली मारकर बथनाहा श्मशान घाट के पास फेंक दिया. सोमवार की सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने जख्मी हालत में उसे देखा, तो शोर मचाने लगे. आसपास के लोगों ने जख्मी की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 4:21 AM
कांटी : कांटी थाना क्षेत्र के यशोदा मठ निवासी वाटर प्यूरीफायर मिस्त्री राम कुमार सिंह(38) को अपराधियों ने रविवार की रात गोली मारकर बथनाहा श्मशान घाट के पास फेंक दिया. सोमवार की सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने जख्मी हालत में उसे देखा, तो शोर मचाने लगे. आसपास के लोगों ने जख्मी की पहचान कर तुरंत घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.
यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. रामकुमार को एक गोली पेट और दूसरी गोली बांह में लगी है. घटना की सूचना पर थानेदार रघुनाथ प्रसाद, दारोगा शंभु शरण गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की.
जख्मी के पिता राजेश्वर सिंह ने बताया कि उसका बेटा रविवार की शाम घर से बाइक लेकर निकला था. परिवार को लोगों को लगा कि वह हमेशा प्यूरीफायर इंस्टोलेशन के लिए बाहर जाता है. सुबह तक वापस लौट आयेगा. लेकिन, सुबह जब उसके मोबाइल नंबर से फोन आया, तब गोली लगने की जानकारी हुई. उसकी बाइक भी पास में ही खड़ी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी युवक के परिवार वालों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. मौके से जख्मी का मोबाइल बरामद किया गया है. इससे कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version