पवन एक्सप्रेस का एसी फेल यात्रियों ने िकया हंगामा
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी में ट्रेनों में एसी खराब होने की समस्या लगातार जारी है. सोमवार को भी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दरभंगा आनेवाली डाउन पवन एक्सप्रेस (11061) में यह समस्या हो गयी. ट्रेन में बैठे यात्रियों का बुरा हाल हो गया. यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच अटेंडेंट से की. समाधान न होने पर आक्रोशित […]
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी में ट्रेनों में एसी खराब होने की समस्या लगातार जारी है. सोमवार को भी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दरभंगा आनेवाली डाउन पवन एक्सप्रेस (11061) में यह समस्या हो गयी. ट्रेन में बैठे यात्रियों का बुरा हाल हो गया. यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच अटेंडेंट से की. समाधान न होने पर आक्रोशित यात्रियों ने जगह-जगह चेन पुलिंग की.
सफर के दौरान कई जगहों पर हंगामा किया.
लगातार मिल रही शिकायत के बाद वाराणसी स्टेशन पर ट्रेन को दो घंटे तक रोक कर एसी ठीक किया गया. लेकिन, ट्रेन के खुलते ही समस्या फिर से हो गयी. यात्रियों ने बलिया स्टेशन पर उतरकर रेल अिधकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. यात्रियों ने इसकी सूचना वाराणसी मंडल के डीआरएम को दी. लेकिन, फिर भी एसी ठीक नहीं किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने किसी तरह एसी बोगी के यात्रियों को दूसरे स्लीपर व अन्य बोगियों में बैठा दिया. इस दौरान यात्रियों व अधिकारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के पहुचंते ही यात्रियों ने हंगामा किया. वहीं, कई यात्री जंक्शन पर उतरकर बस से ही दरभंगा रवाना हुए. यात्री पंकज चौधरी ने बताया कि ट्रेन का एसी पूरे सफर में फेल रहा. बच्चों व महिला यात्रियों को काफी परेशानी हुई है. रेलवे पूरा पैसा वसूल करता है, लेकिन सुविधा नदारद है. यात्री राजू ने बताया कि कम दूरी की ट्रेन रहती तो ज्यादा परेशानी नहीं होती. एसी बोगी में भीड़ होने के कारण उमस से दम घूंट रहा था. स्लीपर बोगी में जाने के बाद कुछ राहत मिली. यात्री रीता वर्मा ने बताया कि आठ महीने का बच्चा साथ में है. दरभंगा उतरना था, लेकिन ट्रेन की स्थिति देख बस से दरभंगा जाना होगा.
डीसीएम ने जंक्शन का किया निरीक्षण
जंक्शन पर मंगलवार की सुबह मंडल के डीसीएम प्रमोद कुमार ने जंक्शन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्लेटफाॅर्म पर व्यवस्था साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्हाेंने जंक्शन पर घूम-घूम कर टिकट जांच की, जिसमें 484 यात्राी बेटिकट पाये गये. रेल राजस्व में 219195 रुपये की प्राप्ति हुई. इस दौरान स्टेशन पर अधिकारी-कर्मचारियों में गहमा-गहमी रही और अधिकारी फाइलें लेकर यहां से वहां दौड़ते नजर आये.
डीसीएम ने पार्सल रूम, रिजर्वेशन काउंटर, टिकट विंडो का निरीक्षण किया. पेयजल के लिए लगी मशीन व खानपान के स्टालों का भी निरीक्षण किया. उन्हाेनें डीसीआइ धनंजय कुमार को व्यवस्थाओं को और चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिया.
छिनतई के चार आरोपित गिरफ्तार
जंक्शन के आउटर सिग्नल माड़ीपुर ब्रिज के समीप ट्रेन में लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. लगातार दो दिन में हुई छिनतई व लूटपाट की घटना के जीआरपी ने विशेष टीम गठन कर छापेमारी की, जिसमें माड़ीपुर पुल के नीचे से सोमवार व मंगलवार की अहले सुबह चार लाेगों को गिरफ्तार किया. युवकों की पहचान माड़ीपुर के बक्सी कॉलोनी निवासी मो. सोहेल, मो. फरहान, मो. अनवर व रामदयालु के रिक्की कुमार के रूप में हुई है.
चारों युवकों के पास से 11 स्मार्ट फोन व ब्लेड पाया गया है. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह ने बताया की छापेमारी कर चार लोगोें को गिरफ्तार किया गया है. मो. सोहेल ने दवा व्यव्यसायी को चलती ट्रेन से फेंका था. चाराें ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. कागजी कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया जायेगा.