सरकारी भूमि के निबंधन पर सख्ती से लगाएं रोक

मुजफ्फरपुर : सभी सरकारी भूमि के निबंधन पर सख्ती से रोक लगाने को लेकर डीएम मो सोहैल ने सभी सीओ सरकारी भूमि की सूची अवर निबंधक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य सभी विभाग के पदाधिकारियों को भी सरकारी भूमि की सूची उपलब्ध कराने को कहा. समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 4:43 AM
मुजफ्फरपुर : सभी सरकारी भूमि के निबंधन पर सख्ती से रोक लगाने को लेकर डीएम मो सोहैल ने सभी सीओ सरकारी भूमि की सूची अवर निबंधक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य सभी विभाग के पदाधिकारियों को भी सरकारी भूमि की सूची उपलब्ध कराने को कहा. समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने उक्त निर्देश दिये.
वहीं एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी, डीसीएलआर पूर्वी व पश्चिमी को आरटीपीएस में समय पार लंबित मामलों में संबंधित पदाधिकारी पर अर्थदंड लगाने का निर्देश दिया. अतिक्रमित वाद को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी करने व भूमिहीन को भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version