शव को एनएच पर रख पांच घंटे किया जाम
मोतीपुर : सोमवार को बैंक में पैसा जमा करने जा रही कोदरकट्टा टेढ़ी तोला निवासी अरुण ठाकुर की पत्नी रिंकू देवी की अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से हुई मौत के मामले में मुआवजे की मांग को लेकर मोतीपुर काली मंदिर के समीप लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच को पांच घंटे तक […]
मोतीपुर : सोमवार को बैंक में पैसा जमा करने जा रही कोदरकट्टा टेढ़ी तोला निवासी अरुण ठाकुर की पत्नी रिंकू देवी की अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से हुई मौत के मामले में मुआवजे की मांग को लेकर मोतीपुर काली मंदिर के समीप लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच को पांच घंटे तक जाम कर दिया. लोगों ने बांस बल्ला लगाकर वाहनों की आवाजाही को बंद कर प्रदर्शन किया. सभी लोग मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों ने प्रखंड, अंचल, आपूर्ति, कृषि, आरटीपीएस कार्यालय को बंद करा दिया. एक आरटीपीएस कर्मी को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी, बीडीओ, जीविका के बीपीएम और प्रभारी थानाध्ययक्ष ने बंधक बने कर्मी कौशल कुमार को मुक्त कराया. मुआवजे का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. शाम 6 बजे मार्ग पर आवागमन चालू हुआ.
मंगलवार को जैसे ही रिंकू देवी का शव पोस्टमार्टम हाउस से लौटा लोग आक्रोशित हो गए. काली मंदिर के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ तकरीबन 7 किलो मीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम नारायण दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. अंचलाधिकारी शिवाजी सिह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे का भुगतान होगा.