आश्वासन के बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी

मुजफ्फरपुर : पीएमओ कार्यालय के आश्वासन के बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म नहीं हुई है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष को एक महीने पहले पीएमओ कार्यालय ने पत्र भेज कर कहा था कि संबंधित विभाग को इससे अवगत कराया जा रहा है. आपकी शिकायत जल्द दूर होगी. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 3:42 AM
मुजफ्फरपुर : पीएमओ कार्यालय के आश्वासन के बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म नहीं हुई है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष को एक महीने पहले पीएमओ कार्यालय ने पत्र भेज कर कहा था कि संबंधित विभाग को इससे अवगत कराया जा रहा है. आपकी शिकायत जल्द दूर होगी. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने बताया कि ट्रेनों की लेट लतीफी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने 24 अप्रैल को पीएम को पत्र भेजा था. इसके जवाब में पीएमओ कार्यालय से पत्र आया. इसमें सुधार की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है.
यार्ड में लगी तिरहुत एक्सप्रेस पर यात्रियों का कब्जा : ट्रेन में भीड़ व मारामारी से बचने के लिये यात्री अब यार्ड में लगे ट्रेनों पर अपना कब्जा जमाने का प्रयास करते है. बुधवार को मुजफ्फरपुर से कोलकाता जाने वाली तिरहुत एक्सप्रेस के यार्ड में ही लगी होने पर यात्रियों ने जनरल बाेगी में अपना कब्जा जमा लिया. यात्री दोपहर साढ़े 12 बजे ही अपातकालीन खिड़की से अंदर घुसने लगे. यह देखने के बाद बड़ी संख्या में यात्री जनरल बोगी में घुस गये. धीरे-धीरे सभी जनरल बोगी यार्ड में ही भर गई. यार्ड में लगे ट्रेन पर कब्जा की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने यार्ड में खड़ी ट्रेनों में सवार हो रहे यात्रियों को भगाया.
इस दौरान यार्ड में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. करीब दोपहर दो बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी हुई. तबतक जनरल बोगियों के अधिकांश सीटें भरी थीं. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को सीटें नसीब नहीं हुई.