मेयर, डिप्टी मेयर ने किया मीटिंग का बहिष्कार
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के आम्रपाली ऑडिटोरियम में बुधवार को स्वच्छता पर आयोजित मीटिंग का मेयर सुरेश कुमार व डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने संयुक्त रूप से बहिष्कार कर दिया. इस कारण महज आधा दर्जन पार्षद उपस्थित हुए. मेयर ने बताया कि उनसे बिना राय विचार लिए ही मीटिंग बुलाई गई थी. इसलिए उन्होंने इसका बहिष्कार […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के आम्रपाली ऑडिटोरियम में बुधवार को स्वच्छता पर आयोजित मीटिंग का मेयर सुरेश कुमार व डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने संयुक्त रूप से बहिष्कार कर दिया. इस कारण महज आधा दर्जन पार्षद उपस्थित हुए. मेयर ने बताया कि उनसे बिना राय विचार लिए ही मीटिंग बुलाई गई थी.
इसलिए उन्होंने इसका बहिष्कार कर दिया. वही डिप्टी मेयर का कहना है की स्वच्छता पर इससे पहले कई बार मीटिंग बुलाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हो पाया है. नगर निगम छह महीना में एक भी डस्टबीन की खरीद नहीं कर पाया है. ऐसे में जब प्रधान सचिव को मुजफ्फरपुर आना होता है तब आनन फानन में उन्हें दिखाने के लिए बुलाई गई मीटिंग में शामिल होकर क्या फायदा होगा.