profilePicture

मोबाइल पर पति से झगड़ दो महिलाओं ने खाया जहर

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में गुरुवार की सुबह दो महिलाओं को बेहोशी के हालत में इमरजेंसी में भरती कराया गया. शाम तक दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी. एक महिला ने फसल में खर-पतवार नाशक दवा एमिस्टार पी ली थी, तो दूसरी ने चूहा मारने की दवा ले ली थी. दोनों का इलाज कर डॉक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 4:51 AM
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में गुरुवार की सुबह दो महिलाओं को बेहोशी के हालत में इमरजेंसी में भरती कराया गया. शाम तक दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी. एक महिला ने फसल में खर-पतवार नाशक दवा एमिस्टार पी ली थी, तो दूसरी ने चूहा मारने की दवा ले ली थी. दोनों का इलाज कर डॉक्टर ने ओपी पुलिस को सूचना दे दी. हालत गंभीर हाेने के कारण दोनों का बयान दर्ज नहीं किया गया. अस्पताल में भरती महिलाओं में बोचहां के सलहां गांव की सरिता देवी व औराई जनार की आशा देवी शामिल हैं.
परिजनों ने बताया कि सरिता के पति परदेस में काम करते हैं. किसी बात को लेकर मोबाइल पर विवाद हो गया. इसके बाद उसने कमरा बंद कर विषपान कर लिया. वहीं, आशा के परिजनों ने बताया कि वह मायके में रहती है. पति परदेस में काम करते हैं. फोन पर बात हुई. इसके बाद भूलवश चूहा मारने की दवा खा ली. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं की स्थिति सुधरने पर बयान दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version