मुजफ्फरपुर : बरौनी के सीटीआई की ट्रेन से कट कर मौत

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नयी दिल्ली जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस (12553) की चपेट में आने से बरौनी के चीफ टिकट इंस्पेक्टर (सीटीआई) की मौत हो गयी. मृत सीटीआई दशरथ महाली रांची के विवेकानंद मेमोरियल स्कूल के समीप न्यू नगर के रहनेवाले थे. आक्रोशित टीटीई ने शव को जंक्शन पर पूछताछ काउंटर के समीप रख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 9:12 AM
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नयी दिल्ली जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस (12553) की चपेट में आने से बरौनी के चीफ टिकट इंस्पेक्टर (सीटीआई) की मौत हो गयी. मृत सीटीआई दशरथ महाली रांची के विवेकानंद मेमोरियल स्कूल के समीप न्यू नगर के रहनेवाले थे.
आक्रोशित टीटीई ने शव को जंक्शन पर पूछताछ काउंटर के समीप रख कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, बरौनी से टिकट जांच कर सीटीआई दशरथ महाली मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. उन्हें सोनपुर तक टिकट जांच करने की जिम्मेदारी मिली थी. ट्रेन के जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से खुलने के साथ वे चढ़ने की कोशिश करने लगे. इसी बीच उनका पैर फिसल गया. वे ट्रेन के नीचे चले गये. सिर में चोट लगने के साथ उनका दाहिना हाथ पूरी तरह डैमेज हो गया. हल्ला होने के बाद चेन पुलिंग व इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका गया. इसके बाद किसी तरह उन्हें नीचे से निकाल प्राथमिक उपचार के साथ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस बीच वे पूरी तरह बेहोश हो गये थे, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, स्थिति बिगड़ी तब मां जानकी अस्पताल से रेफर करा रेलवे अस्पताल पटना के लिए सीटीआई को लेकर एंबुलेंस चली ही थी कि रास्ते में उनकी सांसें चलना बंद हो गयीं. दोबारा जब मां जानकी अस्पताल ले जाया गया, तब डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version