बिहार : दूसरी जाति के बारात में नाचने पर महादलित की हत्या, तनाव बरकरार

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में दूसरी जाति की एक बारात में कथित तौर पर नाचने को लेकर एक महादलित व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. मुजफ्फरपुर शहर से लगभग 30 किमी दूर अभी छपरा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 10:37 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में दूसरी जाति की एक बारात में कथित तौर पर नाचने को लेकर एक महादलित व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. मुजफ्फरपुर शहर से लगभग 30 किमी दूर अभी छपरा गांव में बुधवार रात यह हत्या हुई, जिसके चलते झड़पें, लूट और आगजनी हुई.

स्थानीय खबरों के मुताबिक, एक प्रभावी पिछड़ी जाति के बारातियों ने नवीन मांझी के बारात में घुसने और नाचने पर ऐतराज जताया. मृतक के पिता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है कि उनके बेटे की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गयी. वहीं, दूल्हे के परिवार ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि ग्रामीणों ने लूटपाट की और वाहनों को आगे के हवाले कर दिया.

सरैया के एसडीपीओ शंकर झा ने बताया कि दोनों समूहों ने शिकायत दर्ज करायी है. लेकिन, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि बारात में घुसने और चेतावनी के बावजूद नाचते रहने के बाद भीड़ में से किसी ने मांझी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि दूल्हे के रिश्ते के भाई मुकेश कुमार ने मांझी की हत्या की. शंकर झा ने बताया कि मांझी की मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी हत्या के बाद उसके समुदाय के लोगों और बारतियों के बीच झड़प हुई. एसडीपीओ ने बताया कि शांति कायम रखने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version