स्टेशन रोड में छापेमारी लॉटरी कारोबारी धराया

जमीन विवाद को ले दुग्ध व्यवसायी से हुई लूटपाट... बुधवार की रात बीबीगंज एनएच-28 पर हुई थी लूटपाट पीड़ित दुग्ध व्यवसायी ने चाचा सहित दो पर दर्ज करायी प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : जमीनी विवाद को लेकर सदर थाना के साकेतपुरी निवासी दुग्ध व्यवसायी लौकेश कुमार से लूटपाट की गयी. पीड़ित व्यवसायी ने जब प्राथमिकी के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 5:10 AM

जमीन विवाद को ले दुग्ध व्यवसायी से हुई लूटपाट

बुधवार की रात बीबीगंज एनएच-28 पर हुई थी लूटपाट
पीड़ित दुग्ध व्यवसायी ने चाचा सहित दो पर दर्ज करायी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : जमीनी विवाद को लेकर सदर थाना के साकेतपुरी निवासी दुग्ध व्यवसायी लौकेश कुमार से लूटपाट की गयी. पीड़ित व्यवसायी ने जब प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया, तब इसका खुलासा हुआ. आवेदन में इस घटना का जिम्मेवार उन्होंने अपने चाचा मनोज कुमार सिंह और ग्रामीण प्रकाश कुमार को बताया है. पुलिस दोनों आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही मौके से बरामद बाइक के इंजन व चेसिस नंबर से उसके ऑनर का सत्यापन किया जा रहा है. घटना के बाद मूल रूप से साहेबगंज थाने के अहियापुर गांव निवासी पीड़ित दुग्ध व्यवसायी लौकेश कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है
कि बीबीगंज में वे दुग्ध का व्यवसाय करते हैं. गुरुवार की रात करीब 10.20 बजे वे बीबीगंज से अपने डेरा साकेतपुरी जा रहे थे. बैग में 1.34 लाख रुपये और लैपटॉप था. जैसे ही वे एनएच-28 पर गये, पीछा कर रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों ने पिस्तौल के बल पर उन्हें रोक दिया और बैग लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर गोली चला दी,
लेकिन वे बाल-बाल बच गये. इसी बीच उनका बैग छीन लिया. गोली की आवाज सुन लोगों को जुटते देख दोनों बाइक छोड़ फरार हो गये. आवेदन में कहा है कि गांव में चाचा मनोज सिंह से उनका जमीन विवाद है. दो दिन पूर्व भी मारपीट हुई थी. उन्होंने चाचा मनोज सिंह व ग्रामीण प्रकाश कुमार को इस मामले में आरोपित किया है.
बाल गृह के बच्चों को सेना में जाने की मिलेगी ट्रेनिंग