शरद यादव ने मुख्यमंत्री पर लगाया आरोप, कहा- अगले चुनाव में जनता सिखायेगी सबक
गायघाट : लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के मधेपुरा जाने के दौरान निरंजन राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के पास स्वागत किया. साथ ही शरद यादव ने कर्पूरी स्मृति भवन में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि जनता के फैसले को नकार कर जिस तरह […]
गायघाट : लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के मधेपुरा जाने के दौरान निरंजन राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के पास स्वागत किया. साथ ही शरद यादव ने कर्पूरी स्मृति भवन में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि जनता के फैसले को नकार कर जिस तरह नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर भाजपा से हाथ मिलाने का काम किया है, जनता आने वाले चुनाव में नीतीश व भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी.
एनडीए की सरकार में विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. महंगाई चरम पर है, अपराधी लोकतंत्र पर हावी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि क्षेत्र में जायें और बतायें कि किस तरह से मोदी सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है. कल तक विदेश से काला धन लाने की बात करने वाली सरकार के समय में ही स्विस बैंक में 50 प्रतिशत कालाधन का इजाफा हो गया है. जनता इस बार धोखा देने वाली नीतीश सरकार को भी सबक सिखायेगी.