नीतीश पर लगाया बिहार के लोगों से धोखा करने का आरोप

मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. भाजपा ने देश की हालत खराब कर दी है. उन्होंने 2014 में जो बातें कही थीं, इनमें से एक का भी पालन नहीं किया. शरद यादव ने मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 5:16 AM

मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. भाजपा ने देश की हालत खराब कर दी है. उन्होंने 2014 में जो बातें कही थीं, इनमें से एक का भी पालन नहीं किया. शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने बिहार की जनता से धोखा किया है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार में किसानों की हालत खराब हुई है. किसानों को लागत मूल्य से कम दाम मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसानों को लागत का डेढ़ गुणा दाम मिलेगा, लेकिन वे सुप्रीम कोर्ट में जाकर पलट गये. सबसे ज्यादा खराब हालत बिहार में है. यहां पैक्स धान और गेहूं की खरीद नहीं कर रहे हैं.
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश की बैंकिंग सिस्टम को खत्म कर दिया गया. देश का पैसा लेकर लोग विदेश भाग गये और चौकीदार देखते रह गये. 15 लाख जमा करने की बात को खुद भाजपा ने जुमला बताया. नोटबंदी और जीएसटी से भी देश को आर्थिक नुकसान हुआ है. नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था दस साल पीछे चल गयी है. चार सालों में देश में तेल की लूट हुई है. तेल की लूट में किसान मर रहे हैं. सरकार लव जेहाद, गोकशी के नाम पर लोगों को बरगला रही है. सरकार ने पशु क्रूरता एक्ट लगाया, इससे किसान के पशुधन खराब हो गये.
शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा को विपक्ष में रहने का मत दिया था, नीतीश कुमार ने उन्हीं के साथ सरकार बना ली. बिहार में बालूबंदी से मजदूरों को काफी नुकसान हुआ है. बिहार में लोगों ने घर बनाना बंद कर दिया. शरद यादव ने एक सवाल जवाब में कहा कि वह विपक्षी एकता को एकजुट कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद का फैसला किया जायेगा. पहले भी ऐसा हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version