घटिया भोजन पर मरीजों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में सोमवार को घटिया भोजन की आपूर्ति पर मरीजों ने जम कर हंगामा किया. दोपहर में भोजन लेने के बाद कालाजार वार्ड में भरती रविशंकर शर्मा ने जब भोजन किया तो उसे उल्टी हो गयी. उसे उल्टी होते देख कालाजार व सजर्री वार्ड के मरीजों ने भोजन नहीं किया. मरीजों को कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 11:03 AM

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में सोमवार को घटिया भोजन की आपूर्ति पर मरीजों ने जम कर हंगामा किया. दोपहर में भोजन लेने के बाद कालाजार वार्ड में भरती रविशंकर शर्मा ने जब भोजन किया तो उसे उल्टी हो गयी. उसे उल्टी होते देख कालाजार व सजर्री वार्ड के मरीजों ने भोजन नहीं किया.

मरीजों को कहना था कि घटिया भोजन के कारण ही रविशंकर को उल्टी हुई है. उसके बाद इस वार्ड में भरती महेंद्र ठाकुर, सुरेश साह, सुरेश प्रसाद शाही, रामबाबू ने परिजनों के साथ सिविल सजर्न से मिल कर घटिया भोजन देने की शिकायत की.

मरीजों का कहना था कि भोजन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है. चावल में गंदगी रहती है, दाल बहुत पतली होती है, दाल में चावल का पानी मिला होता है, दूध पावडर का दिया जाता है. फल नहीं दिया जाता. सीएस ने शिकायत सुनने के बाद भोजन की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने डीएस को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version