मुजफ्फरपुर: डॉ अमित रंजन से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने मामले की गंभीरता को देख अनुसंधानक को बदल दिया है. चार मई को केस दर्ज होने पर थानाध्यक्ष एसके शशि ने अनुसंधान की जिम्मेवारी एएसआइ सुजीत कुमार को सौंपी थी, लेकिन एसएसपी के निर्देश पर अब इस मामले का अनुसंधान 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार देव कर रहे हैं.
अब तक छानबीन में रंगदारी मांगने की घटना के पीछे महबूब परवाना का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब इस घटना के तार नोएडा से जुड़ गये हैं. छानबीन में पता चला है कि जिस मोबाइल नंबर से डॉक्टर से रंगदारी मांगी गयी थी, उस नंबर से ज्यादातर मैसेज नोएडा के एक नंबर पर किये गये हैं. यहीं नहीं, उस मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन लेनिन चौक के आसपास मिला है. डॉक्टर ने ब्रrापुरा के एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले पर भी परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरेमामले की छानबीन में जुटी है.
क्या है मामला : डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर तीन मई की दोपहर दो बार फोन कर रंगदारी की मांग की गयी थी. वहीं अगले दिन सुबह 10.40 बजे फिर से 20 लाख रुपये की मांग की गयी. लगातार रंगदारी भरे कॉल आने के बाद उन्होंने ब्रrापुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 10 मई को फिर से उनके मोबाइल पर कॉल आया था.