बंद पड़े 11 जल मीनार का होगा जीर्णोद्धार, मिलेगा नि:शुल्क कनेक्शन
मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को नगर निगम ने नि:शुल्क पानी कनेक्शन देने का निर्णय लिया है. साथ ही शेष बचे हुए सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को समान काम के बदले समान वेतन मिलेगा. निगम कर्मियों के बच्चों के लिए स्कूल व इलाज के लिए तिलक मैदान में अस्पताल बनाया जायेगा. शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त […]
मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को नगर निगम ने नि:शुल्क पानी कनेक्शन देने का निर्णय लिया है. साथ ही शेष बचे हुए सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को समान काम के बदले समान वेतन मिलेगा. निगम कर्मियों के बच्चों के लिए स्कूल व इलाज के लिए तिलक मैदान में अस्पताल बनाया जायेगा.
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रात में सफाई के लिए विशेष टीम बनेगी, जो हमेशा काम करेगी. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में सात निश्चय योजना में थोड़ा संशोधन कर तृतीय व चतुर्थ चरण को मिलाकर प्रत्येक वार्ड में 25 लाख रुपये से विकास कार्य होगा. मेयर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ये निर्णय लिए गए.
मेयर की ओर से 18 व डिप्टी मेयर की ओर से 8 प्रस्ताव पेश किये गये. जिसमें एक प्रस्ताव कोर्ट कैंपस की ओर निगम का गेट खोलने पर निर्णय नहीं हो सका. इसके अलावा सभी 25 प्रस्ताव व पूर्व के प्रस्ताव को पास किया गया.
बैठक में नगर आयुक्त संजय दूबे, डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य राकेशकुमार सिन्हा पप्पू, राकेश कुमार पिंटू, शेरू अहमद, शोभा देवी व सीमा झा सहित निगम के अभियंता व अन्य मौजूद थे.
विज्ञापन का एक करोड़ का होगा टेंडर : निगम द्वारा शहर में विज्ञापन के लिए सालाना डेढ़ करोड़ में टेंडर निकाला, लेकिन इसमें किसी ने
निविदा नहीं डाली. तो इसके बाद इस राशि को घटाकर एक करोड़ कर दिया गया. निविदा 15 दिनों के भीतर स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार होगी. वहीं शहर में सभी राजनीतिक बैनर पोस्टर बिना शुल्क के नहीं लगेंगे. चंदवारा उर्दू कन्या व बालक मध्य विद्यालय के भवन निर्माण को एनओसी मिली.