क्यूआरटी ने जुआ के अड्डों, पार्क और चौकों पर की वाहन चेकिंग, काटा चालान
मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण और शराब कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए गठित क्यूआर टीम ने रविवार को पूरे शहर में अभियान चलाया. इस दौरान जुआ-सट्टा के अड्डों, शराब बिक्री के स्थान पर छापेमारी की. वहीं, चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों बाइक व कार चालकों का चालान काटा. टीम शहर के महिला कॉलेज,पार्क,पानी टंकी […]
मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण और शराब कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए गठित क्यूआर टीम ने रविवार को पूरे शहर में अभियान चलाया. इस दौरान जुआ-सट्टा के अड्डों, शराब बिक्री के स्थान पर छापेमारी की. वहीं, चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों बाइक व कार चालकों का चालान काटा.
टीम शहर के महिला कॉलेज,पार्क,पानी टंकी चौक और मिठनपुरा चौक पर मंडरा रहें मनचलों को हड़काया. क्यूआरटी के इस अभियान से पूरे शहर में हड़कंप मचा रहा. क्यूआरटी प्रभारी आरपी गुप्ता के नेतृत्व में निकली टीम स्टेशन रोड,रामबाग,गोबरसही,रामदयालु सहित कई जगह के जुआ-सट्टा के अड्डों पर छापेमारी की. लेकिन इस दौरान कोई भी सट्टेबाज नजर नहीं आये. इसके बाद टीम शहरी क्षेत्र के कई संभावित शराब के अड्डों पर भी छापेमारी की. सदर इलाके में शराब की बरामदगी भी हुई.बरामद शराब के कार्टन को सदर पुलिस को सौंप दिया.
इसके बाद टीम ब्रह्मपुरा के चांदनी चौक, सदर थाना के रामदयालु, काजीमुहम्मदपुर के अघोरिया बाजार चौक, नगर थाना के मोतीझील ओवरब्रिज पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का उलंघन करनेवाले दर्जनों वाहन चालकों का चालान भी काटा. इस बीच टीम शहर के बैंक और व्यावसायिक स्थानों पर भी अपनी दबिश दी.
बैंक में चहलकदमी कर रहें कुछ संदिग्ध युवकों को पकड़ उनका सत्यापन किया. क्यूआरटी रविवार अपराह्न महिला कॉलेज,हॉस्टल,पानी टंकी चौक,मिठनपुरा चौक पर भी पहुंची. वहां मंडरा रहें मनचलों को भी हड़काया. जुब्बा सहनी पार्क के पास तीन बाइक पर सवार छह युवकों को रोक चेकिंग किया. उन्हें वहां से निकल जाने का निर्देश दिया. पानी टंकी चौक पर भी टीम काफी देर तक जमी रही. महिला कॉलेज और इसके आसपास के महिला छात्रावास के पास भी टीम ने गश्त लगाया.