बारिश में मेंटेनेंस की खुली पोल, 7 फीडर 3 घंटे रहे बंद
मुजफ्फरपुर : दोपहर में हुई हल्की बारिश ने एस्सेल के मेंटेनेंस की पोल खोलकर रख दी. मंगलवार को 11 केवी के 7 फीडर जीरोमाइल, जेलरोड, मिस्कॉट, नयाटोला, अघोरिया बाजार, मडवन, गोबरसही फीडर 1 से 3 घंटे और 33 केवी एसकेएमसीएच फीडर डेढ़ घंटे ब्रेक डाउन में रहा. इस कारण जीरोमाइल, मेडिकल, मिस्कॉट, क्लब रोड, जिला […]
मुजफ्फरपुर : दोपहर में हुई हल्की बारिश ने एस्सेल के मेंटेनेंस की पोल खोलकर रख दी. मंगलवार को 11 केवी के 7 फीडर जीरोमाइल, जेलरोड, मिस्कॉट, नयाटोला, अघोरिया बाजार, मडवन, गोबरसही फीडर 1 से 3 घंटे और 33 केवी एसकेएमसीएच फीडर डेढ़ घंटे ब्रेक डाउन में रहा. इस कारण जीरोमाइल, मेडिकल, मिस्कॉट, क्लब रोड, जिला स्कूल रोड, पानी टंकी चौक, अमर सिनेमा रोड, गोबरसही सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट की स्थिति रही.
वहीं बैरिया फीडर से जुड़े इलाकों में अचानक शाम के समय लो-वोल्टेज की स्थिति हो गयी. जिसे देर रात तक दुरुस्त करने की बात बतायी गयी. वहीं भगवानपुर पीएसएस से जुड़े इलाकों में शाम के समय बिजली के ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि बारिश में फॉल्ट हुआ तो उसे अविलंब दुरुस्त किया गया. बारिश के कारण काम करने में थोड़ी परेशानी हुई. वहीं बैरिया में शिवजी साह आरा मशीन के पास की गली में एक ट्रांसफॉर्मर में खराबी के कारण लो-वोल्टेज है जिसे दुरुस्त किया जा रहा है.