नदियों का जलस्तर बढ़ा पांच प्रखंडों में अलर्ट जारी
मुजफ्फरपुर : नेपाल में भारी बारिश होने के बाद डीएम मो सौहेल ने जिले के बाढ़ प्रभावित पांच प्रखंडों कटरा, औराई, गायघाट, पारू व साहेबगंज में अलर्ट जारी किया है. मंगलवार की सुबह नेपाल के पोखरा, भैरवा, सिमरिया व विराटनगर में रिकॉर्ड बारिश हुई, जिससे बूढ़ी गंडक, बागमती, गंडक व कोसी नदियों के जलस्तर में […]
मुजफ्फरपुर : नेपाल में भारी बारिश होने के बाद डीएम मो सौहेल ने जिले के बाढ़ प्रभावित पांच प्रखंडों कटरा, औराई, गायघाट, पारू व साहेबगंज में अलर्ट जारी किया है. मंगलवार की सुबह नेपाल के पोखरा, भैरवा, सिमरिया व विराटनगर में रिकॉर्ड बारिश हुई, जिससे बूढ़ी गंडक, बागमती, गंडक व कोसी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. डीएम ने इन प्रखंडों में तैनात पदाधिकारियों को हर स्थिति से निबटने को तैयार करने के लिए सचेत किया है.
वहीं, वाल्मीकिनगर बराज से एक लाख 11 हजार 500 क्यूसेक पानी मंगलवार को फिर छोड़ा गया. इससे गंडक, बूढ़ी गंडक व बागमती नदियां उफनाने लगी हैं. सीतामढ़ी के कटौझा में पानी खतरे के निशान से ऊपर है. ढेंग में भी बागमती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. तटबंधों पर भी खतरा पैदा हो गया है. हालांकि, शहर से जुड़े सिकंदरपुर में पानी स्थिर है. चनपटिया में गंडक नदी खतरे के निशान से एक मीटर ही नीचे है. वहीं, वाल्मीकिनगर में खतरे के निशान से दो मीटर नीचे है.
कोसी, कमला, भूतही बलान व गागस नदियां उफना गयी हैं. झंझारपुर में कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब तीन फुट ऊपर बह रही है. लदनियां के पद्मा गांव में एनएच पर बना डायवर्सन डूब गया है.
आवाजाही बाधित हो गयी है. लदनियां प्रखंड का जयनगर अनुमंडल से संपर्क भंग हो गया है. वहीं मधेपुर में द्वालख व जानकीनगर में भी कोसी, कमला के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कटाव हो रहा है.
पताही के बागमती व लालबकेया नदी में बाढ़ आने से पानी दर्जनों गांवों मेंफैल रहा है. कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. मोतिहारी-ढाका-शिवहर पथ पर तीन किमी में परिचालन बंद है. सिकरहना में लालबकेया खतरे के निशान को पार कर गयी.
नेपाल के रौतहट जिले में बाढ़ में फंसे 150 लोगों को सर्लाही पुलिस ने बचा लिया. ये लोग घास काटने नाव से बागमती नदी के पार गये थे. उधर, मंगलवार को बागमती का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया.
रून्नीसैदपुर, बेलसंड, सुरसंड व परिहार प्रखंड में कुछ स्थानों पर बांध पर रेन कट शुरू हो गया है.