कांटी थाने में 10 साल से मामले लंबित, निबटारे को एसएसपी ने एक माह का समय दिया

कांटी : कांटी थाना का बुधवार को एसएसपी हरप्रीत कौर ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में लंबित मामलों के लिए अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने बताया कि थाना में 10 सालों से लंबित मामला पड़ा हुआ है. अभी मेरे आने के बाद जेएसआई एएसआई बदला गया है. पुराना केस है, इसके लिए उन लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 5:14 AM

कांटी : कांटी थाना का बुधवार को एसएसपी हरप्रीत कौर ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में लंबित मामलों के लिए अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने बताया कि थाना में 10 सालों से लंबित मामला पड़ा हुआ है. अभी मेरे आने के बाद जेएसआई एएसआई बदला गया है.

पुराना केस है, इसके लिए उन लोगों को एक माह का समय दिया गया है.
उसके अंदर मामले का निष्पादन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई होगी. पानापुर भवन के बारे में बताया कि यह पहली बार उनके संज्ञान में आया है. इस समस्या का जल्द सामाधान किया जायेगा. थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही मुंशी से पूछकर मामलों का निष्पादन करने दिशा निर्देश दिया. क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग और एस ड्राइव की व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलाने की बात कही. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि एसएसपी के आदेश का पालन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version