11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ दिलाने को हर गुरुवार को चलेगा अभियान : िजलाधिकारी

मड़वन : जिलाधिकारी मो सोहैल ने बुधवार को महमदपुर खाजे स्थित द्वारिकानाथपुर में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान शिविर का जायजा लिया. उन्होंने लाभुकों से कहा कि सात योजनाओं का लाभ 15 अगस्त 2018 तक सीधे लाभुकों तक पहुंचे, इसके लिए प्रत्येक गुरुवार को अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि गैस कनेक्शन लेने के लिए कागजात अब […]

मड़वन : जिलाधिकारी मो सोहैल ने बुधवार को महमदपुर खाजे स्थित द्वारिकानाथपुर में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान शिविर का जायजा लिया. उन्होंने लाभुकों से कहा कि सात योजनाओं का लाभ 15 अगस्त 2018 तक सीधे लाभुकों तक पहुंचे, इसके लिए प्रत्येक गुरुवार को अभियान चलेगा.

उन्होंने कहा कि गैस कनेक्शन लेने के लिए कागजात अब डीलर के यहां भी जमा होंगे. वहीं, शिविर में उपस्थित दर्जनों महिलाओं से डीएम ने पंचायत में हो रही परेशानी के संबंध में जानकारी ली. लाभुकों ने कहा कि करजा पंचायत निर्मल पंचायत घोषित होने के बाद भी गांव में सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है. इस कारण शौचालय नहीं बन पा रहा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. बिजली की समस्या बरकरार है़ कन्या विवाह की राशि, पेंशन आदि के लिए प्रखंड में रोज चक्कर काटना पड़ता है. प्रखंड में कर्मी व अधिकारी मिलते नहीं हैं. इस पर डीएम ने भरोसा दिलाया कि अब ऐसा नहीं होगा. आप प्रखंड में जायें, वहां आपकी बात सुन संबंधित कार्यों का निपटारा शीघ्र किया जायेगा.
अनियमितता मिलने पर जतायी नाराजगी. महमदपुर सुबे, करजा आदि जगहों पर हो रहे नल जल योजनाओं में भारी अनियमितता मिलने पर डीएम ने नाराजगी जतायी. उन्होंने नल जल योजना में पाइप लाइन की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किये. लोगों को बोर्डिंग की जांच कराने का आश्वासन दिया. घटिया निर्माण कार्य करने वालों को चिह्नित कर बीडीओ रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया. मौके पर बीडीओ रेणु सिन्हा, सीओ मृत्युंजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु, बैंक कर्मी आदि मौजूद थे.
डीएम मो सोहैल ने द्वारिकानाथपुर में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान शिविर का लिया जायजा
गैस कनेक्शन लेने के लिए कागजात अब डीलर के यहां भी होंगे जमा
ग्रामीणों ने डीएम से चौक चौराहे पर खुलेआम शराब बिक्री हाेने की शिकायत की
जनवितरण दुकान की जांच
शिविर में जाने के दौरान डीएम ने राशन दुकानदार शंभु सिंह की दुकान पर रुककर जांच की. मुनी लाला पासवान सहित आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने डीलर पर अनियमितता का आरोप लगाया. इस संबंध में डीएम ने कहा कि हर माह 20 से 30 तक राशन वितरण नहीं करने वाले डीलर पर कार्रवाई की जायेगी़ लोगों ने डीएम से चौक चौराहे पर खुलेआम शराब बिक्री हाेने की शिकायत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें