profilePicture

विवाहिता की हत्या में पति की तलाश

मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाने के आदर्श नगर मुहल्ले में विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने के मामले में पुलिस खाली हाथ है. घटना के दो दिनों बीत जाने के बाद गुरुवार को भी पुलिस को इस मामले में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस आदर्श कॉलोनी पहुंच कर मामले की जांच की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:12 AM
मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाने के आदर्श नगर मुहल्ले में विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने के मामले में पुलिस खाली हाथ है. घटना के दो दिनों बीत जाने के बाद गुरुवार को भी पुलिस को इस मामले में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस आदर्श कॉलोनी पहुंच कर मामले की जांच की. लेकिन मृतका के ससुराल वालों का घर बंद मिला.
मृतका के भाई ऋषभ कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2010 में बगहा के भैरोगंज थाना के शिवराजपुर के विवेक द्विवेदी से हुई थी. बहन को एक पुत्र व पुत्री भी है. बहनोई किताब प्रकाशन में काम करता है. इधर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. आरोपितों के नाम-पता का सत्यापन कर गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.

Next Article

Exit mobile version