बैटरी दुकान का ताला तोड़ नकद सहित एक लाख की संपत्ति चोरी
मुजफ्फरपुर : बेखौफ चोर शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मिठनपुरा थानाक्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हुई चोरी की घटना से लोगों में दहशत है. बुधवार की रात चोरों ने एक बैटरी दुकान को निशाना बनाया है. दुकान के शटर का ताला काट नकदी सहित करीब एक लाख का सामान […]
मुजफ्फरपुर : बेखौफ चोर शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मिठनपुरा थानाक्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हुई चोरी की घटना से लोगों में दहशत है. बुधवार की रात चोरों ने एक बैटरी दुकान को निशाना बनाया है. दुकान के शटर का ताला काट नकदी सहित करीब एक लाख का सामान गायब कर दिया. गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी होने दुकानदार मौके पर पहुंचे. बाद में थाने पर पहुंच कर घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले के छानबीन कर रही है.
अमर सिनेमा रोड के सुशील कुमार की हाथी चौक पर बैटरी की दुकान है. बुधवार की रात वे दुकान बंद कर घर चले गये थे. सुबह में पड़ोसी दुकानदारों ने जब उनकी दुकान का शटर टूटे होने की जानकारी दी, तो वे दुकान पर पहुंचे. देखा तो गल्ले में रखे नकद सात हजार रुपये, सात बैटरी के अलावा करीब एक लाख के सामान गायब थे. इसके बाद उन्होंने थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. अगल-बगल के दुकानदारों से घटना के संबंध में पूछताछ की. हालांकि, पुलिस को घटना में शामिल चोरों का सुराग नहीं मिल सका है.