टीबी मरीजों के इलाज को अब आधार व बैंक अकाउंट जरूरी
यक्ष्मा केंद्र में जमा कर सकते हैं आधार व बैंक अकाउंट नंबर मुजफ्फरपुर : टीबी रोगियों के इलाज के लिए आधार व बैंक खाता नंबर जरूरी कर दिया गया है. अब टीबी के मरीजों को आधार और बैंक खाते के बिना इलाज नहीं मिलेगा. इसके अलावा सरकार मरीजों को पोषाहार के लिए जो 500 रुपये […]
यक्ष्मा केंद्र में जमा कर सकते हैं आधार व बैंक अकाउंट नंबर
मुजफ्फरपुर : टीबी रोगियों के इलाज के लिए आधार व बैंक खाता नंबर जरूरी कर दिया गया है. अब टीबी के मरीजों को आधार और बैंक खाते के बिना इलाज नहीं मिलेगा. इसके अलावा सरकार मरीजों को पोषाहार के लिए जो 500 रुपये देती है, वह भी आधार व बैंक अकाउंट देने पर ही मिलेगा. जो नाबालिग मरीज हैं, उनका आधार व उनके पिता के अकाउंट नंबर जिला यक्ष्मा केंद्र में जमा के बाद ही उन्हें राशि मिलेगी. हालांकि, मरीजों के आधार कार्ड व खाते खुलवाने की जिम्मेदारी विभाग को ही सौंपी गयी है.
इसलिए की अनिवार्यता
केंद्र सरकार ने टीबी रोगियों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई योजनाएं बनायी हैं. इसमें आधार व बैंक अकाउंट नंबर अनिवार्य कर दिया गया है. राष्ट्रीय पुनरीक्षित क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की नयी गाइडलाइन के अनुसार जबतक टीबी मरीज के पास आधार व बैंक खाता नहीं होगा, उसका डॉट्स सेंटर पर पंजीकरण नहीं किया जायेगा. इन्हें किसी भी तरह की नकद सहायता राशि भी नहीं दी जायेगी. योजना का उद्देश्य देशभर में टीबी के सभी मरीजों तक पहुंच कर उन्हें जल्द से जल्द ठीक करना है. टीबी रोगियों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए उनका विवरण सॉफ्टवेयर पर दर्ज किया जाता है. आधार से लिंक नहीं होने से ऐसे मरीजों का पता नहीं चल पाता, जो एक से अधिक जगह जांच कराकर उपचार करा रहे होते हैं.