केंद्रों पर क्षमता से अधिक छात्र होने से कॉलेजों को परेशानी
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-टू की एमआईएल की परीक्षा में 12 जुलाई से होगी. केंद्रों पर क्षमता से कहीं अधिक परीक्षार्थी होने के कारण कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ गयी है. एलएस कॉलेज में परीक्षा भवन के अलावा आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स ब्लॉक में 2600 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था है, जबकि उस […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-टू की एमआईएल की परीक्षा में 12 जुलाई से होगी. केंद्रों पर क्षमता से कहीं अधिक परीक्षार्थी होने के कारण कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ गयी है. एलएस कॉलेज में परीक्षा भवन के अलावा आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स ब्लॉक में 2600 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था है,
जबकि उस दिन 3900 परीक्षार्थी आवंटित हैं. एलएस कॉलेज की ओर से विवि को पत्र भेज कर परीक्षार्थियों की क्षमता कम करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि 1200 छात्रों को दूसरे केंद्र पर शिफ्ट कर दिया जाये, तो आसानी होगी. एसएनएस कॉलेज का परीक्षा केंद्र कहीं और बनाने का सुझाव भी दिया गया है. इसके अलावा अन्य कॉलेजों में भी क्षमता से अधिक परीक्षार्थी होने की बात कही जा रही है.
पांच छात्र निष्कासित
सब्सिडियरी की परीक्षा में शुक्रवार को पांच छात्रों को निष्कासित किया गया. एलएस कॉलेज से तीन छात्र व आरडीएस कॉलेज से दो छात्रों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया. पार्ट-टू के ऑनर्स पेपर की परीक्षा हो चुकी है.