तटबंध निर्माण नहीं होने पर दर्ज होगा मामला
औराई : लखनदेई नदी के आठ स्थानों पर टूटे तटबंध की मरम्मत नहीं कराने पर पूर्व मुखिया व पूर्व विधायक प्रतिनिधि कमर आलम तमन्ना 10 जुलाई को सीजेएम के न्यायालय में औराई बीडीओ, सीओ समेत अधिकारियों और कुछ जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज कराऐंगे. ये जानकारी देते हुए श्री तमन्ना ने बताया कि गुहार लगाने एक […]
औराई : लखनदेई नदी के आठ स्थानों पर टूटे तटबंध की मरम्मत नहीं कराने पर पूर्व मुखिया व पूर्व विधायक प्रतिनिधि कमर आलम तमन्ना 10 जुलाई को सीजेएम के न्यायालय में औराई बीडीओ, सीओ समेत अधिकारियों और कुछ जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज कराऐंगे. ये जानकारी देते हुए श्री तमन्ना ने बताया कि गुहार लगाने एक माह बाद भी बांध का मरम्मत नहीं हुआ है. इस कारण प्रखंड के बारह पंचायत के हजारों किसानों ने खेती छोड़ दी है.